करप्सन पर कोतवाल ने जीडी में दरोगाओं के खिलाफ डाला तस्करा- हड़कंप

खरखौदा इंस्पेक्टर ने थाने की जीडी में तस्करा डालकर एसएसपी की ज़ीरो टॉलरेंस नीति से जो भी भटकेगा उसके खिलाफ कार्यवाई होगी

Update: 2021-08-24 05:43 GMT

मेरठ। प्रभाकर चौधरी वो आईपीएस अफसर है, जिस जिले में जाते है पुलिस के भ्र्ष्टाचार पर अपने आप अंकुश लगने लगता है। जब  मेरठ में उन्होंने चार्ज संभाला था तो उन्होंने पहली ही मीटिंग में पुलिस अफसरों को भ्र्ष्टाचार पर अपनी जीरो टॉलरेंस नीति से अवगत करा दिया था, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी है जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब खरखौदा इंस्पेक्टर ने थाने की जीडी में तस्करा डाल कर चेता दिया है कि एसएसपी की ज़ीरो टॉलरेंस नीति से जो भी भटकेगा उसके खिलाफ अब कार्यवाई की जायेगी  

खरखौदा थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा ने विगत दिवस थाने की जीडी में थाने के दरोगाओं के द्वारा विवेचनाओं में धारा घटाने व् बढ़ाने , मुकदमे में नाम निकालने के नाम पर हो रहे करप्सन पर जीडी में तस्करा डालकर पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने जीडी में लिखा है  कि जानकारी मिली रही है कि थाने में तैनात कुछ सब इंस्पेक्टर द्वारा कई मुकदमों में धारा घटाने बढ़ाने के नाम पर अभियुक्तों से रिश्वत मांगी जा रही है। रिश्वत नहीं देने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने यह भी लिखा गया कि पहली क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया था , जिसके संबंध में रोजाना सभी पुलिसकर्मियों को जानकारी दी जाती है। उन्होंने लिखा फिर भी  कई पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा ने जीडी में यह भी दर्ज कराया कि यदि कोई लिखित सूचना भ्रष्टाचार के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मियों के खिलाफ दी जाती है तो इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर अफसरों को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। 

Tags:    

Similar News