इंस्पेक्टर डी के त्यागी ने किया सिविल लाइंस में फ्लैग मार्च

  • इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने जब बुजुर्ग को कहा, आप बाहर ना निकले, पुलिस भेज देगी आपकी दवाई ।

Update: 2020-05-07 10:08 GMT

मुज़फ्फरनगर  लॉक डाउन 3 का पुलिस शहर में सख्ती से पालन कराने के लिए प्रयासरत है। शहर के सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर डीके त्यागी पुलिस फोर्स के साथ आज सड़क पर घूमकर लोगो से कोरोना संक्रमण से बचने की अपील करते नजर आए।


गौरतलब है कि 24 मार्च से लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने की मुहिम में जुटे इंस्पेक्टर सिविल लाइन डीके त्यागी प्रत्येक दिन अपने पूरे इलाके में घूमते रहते है। इंस्पेक्टर डीके त्यागी अपनी गाड़ी में हमेशा माइक लेकर बैठते है। जब भी इंस्पेक्टर डीके त्यागी को कोई कहीं लॉक डाउन का उल्लंघन करता या बेवजह घूमता दिखाई देता है तो वो माइक से उसे संबोधित करते हूँ , चेतावनी भी ऐसे लोगो को देते रहते है।


Full View


आज भी इंस्पेक्टर डीके त्यागी महिला थाना प्रभारी और पूरी फोर्स के साथ सिविल लाइन इलाके के अंसारी रोड, सरवट रोड , कचहरी रोड, सदर बाजार, ज़िला परिषद मार्किट आदि जगह फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने आने जाने वालों से बाहर घूमने का कारण जाना। जो बेवजह घूमता मिला उसको उन्होंने चेतावनी देकर छोड़ दिया। ऐसा नही है कि इंस्पेक्टर डीके त्यागी केवल लोगो के साथ सख्ती ही करते रहे हों , जहां समझाने की जरूरत पड़ी वहां समझाया भी। पूरे इलाके में पुलिस का सख्त फ्लैग मार्च देखकर लोग एक दूसरे को बाहर ना निकलने की सलाह देते दिखाई दिए।

जब बुजुर्ग को कहा, आप बाहर ना निकले, पुलिस भेज देगी आपकी दवाई

इंस्पेक्टर सिविल लाइन डीके त्यागी ने पूरे फ्लैग मार्च के दौरान जहां सब के साथ सख्ती से पेश आए वहीं जब कोर्ट रोड पर चेकिंग के दौरान एक बुजुर्ग को बाइक से जाते हुए रोका तो बुजुर्ग ने कहा साहब दवाई लेने जा रहा हूँ। इस पर इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने कहा कि आप के परिवार किसी अन्य सदस्य को भेजा करिये, आप बुजुर्ग है ,कोरोना संक्रमण आपको प्रभावित कर सकती है। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बुजुर्ग से कहा अगर आपके परिवार में कोई नही है तो आप 112 पर कॉल कर दें , पुलिस आपकी दवाई आपके घर लेकर आ जायेगी।

Tags:    

Similar News