जेवरात लेकर भाग रहे चोर को पकड़ने वाले सिपाही व होमगार्ड सम्मानित

सिपाही विक्रम सिंह एवं होमगार्ड फिरोज को 21 सौ रूपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

Update: 2023-03-15 12:02 GMT

हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मकान मालिक को जहर देने के बाद उसके घर से जेवर और नगदी समेटकर भाग रहे किराएदार को दबोचने वाले सिपाही तथा होमगार्ड को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। दोनों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पिलखुआ कोतवाली के होमगार्ड फिरोज को एक हजार तथा सिपाही विक्रम सिंह एवं 21 सौ रूपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सिपाही एवं होमगार्ड को यह पुरस्कार मकान मालिक को जहर देने के बाद उसके बेहोश होने पर मकान को खंगालते हुए वहां से नकदी एवं जेवरात समेटकर भाग रहे किराएदार को माल समेत दबोचने पर दिया गया है।

घटनाक्रम के मुताबिक नगर के मोहल्ला आर्य नगर निवासी पवन पुत्र गणेशी लाल हाईवे पर खेड़ा गेट के पास चाय की दुकान करता है, जबकि उसकी पत्नी शिवानी घर में ही परचून की दुकान चलाती है।

पीड़ित परिवार के मुताबिक सोमवार की शाम को एक युवक उनके घर पर किराए का कमरा लेने के लिए आया था जिसे पीड़ित ने बिना किसी तहकीकात के अपना मकान किराए पर दे दिया था।

सोमवार को रात के समय मकान मालिक को खाने में नशीला पदार्थ देने के बाद आरोपी युवक उनके बेहोश होने पर मकान के भीतर रखे जेवर एवं नगदी समेटकर भाग रहा था। इंस्पेक्टर के निर्देश पर इलाके में गश्त कर रहे सिपाही तथा होमगार्ड ने एचडीएफसी बैंक के पास गश्त के दौरान सड़क पर जाते दिखाई दिए युवक को जब पूछताछ के लिए रोका तो वह पुलिस को उल्टी सीधी बात बता कर वहां से चल दिया।

लेकिन शक होने पर सिपाही और होमगार्ड ने युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से जेवरात और नगदी बरामद होने पर मामले की तहकीकात की गई तो सारा माजरा सामने आ गया।



Tags:    

Similar News