जिला पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासन सजग-दल बल के साथ निरीक्षण
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता तथा शांति के साथ मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर। जनपद के वार्ड 34 में जिला पंचायत सदस्य पद के लिये हो रहे उपचुनाव के मतदान को निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने को लेकर सजग अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं एसपी देहात ने दल बल के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता तथा शांति के साथ मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए।
बरहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत के वार्ड 34 के अंतर्गत सदस्य पद के लिए हो रहे उपचुनाव का मतदान आज सवेरे 7.00 बजे सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच आरंभ हो गया है। मतदान के दृष्टिगत प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए दल बल के साथ निकले अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव विभिन्न बूथों पर पहुंचकर वहां पर व्यवस्थाओं की जांच कर रहे है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा वार्ड - 34 के तिसंग, मनफोडा, घटायन के क्षेत्रों मे बने मतदान स्थल का निरीक्षण किया गया एवं मतदान के ससमय प्रारम्भ होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है और कही भी कोई गडबडी की आंशका नही है। सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस फोर्स की तैनाती की जा चुकी है।
उन्होनें कहा कि मतदान कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा डालने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार एवं सी0ओं शकील अहमद मौजूद रहें।