कुख्यात लंबू गैंग का भंडाफोड़ कर 10 लाख के वाहन किए बरामद
बदमाशों के कब्जे से दो असलहा और कई कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं
प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की अगुवाई में पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात लंबू गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 8 शातिर एवं कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत के 10 वाहन बरामद किए गए हैं। बदमाशों के कब्जे से दो असलहा और कई कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना करछना पुलिस ने इलाके के कुख्यात लंबू गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के आठ षातिर एवं कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर दबिश देते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों से लूट एवं चोरी के 10 वाहन यानी बाइक बरामद की है। बरामद हुई बाइकों की कीमत तकरीबन 1000000 रूपये बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया है कि पकड़े गए बदमाश वाहनों की लूट और चोरी करने के माहिर है जो पिछले काफी दिनों से जनपद और उसके आसपास के इलाकों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने बताया है कि बदमाशों के कब्जे से दो असलहा एवं कई कारतूस भी बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कुख्यात लंबू गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 8 शातिर एवं कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25000 रूपये के इनाम से उत्साहित किया है।