एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी गिरफ्तार
एसडीएम अमित चौधरी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो नरेश मीणा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।
जयपुर। देवली- उनियारा विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे बुधवार की रात हुए बवाल के बाद भीड़ द्वारा छुड़ा लिया गया था।
बृहस्पतिवार को राजस्थान की देवली& उनियारा विधानसभा सीट के उप चुनाव में वोटिंग के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की पुलिस द्वारा दोपहर के समय गिरफ्तारी कर ली गई है। इससे पहले प्रत्याशी की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार की रात गांव में हुए बवाल में 50 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे, जिनमें 10 पुलिस वाले भी शामिल है।
प्रत्याशी की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरी भीड़ में हिंसा का तांडव मचाते हुए 60 से भी ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला उस समय हुआ था, जब समरावता गांव ने उपचुनाव में वोटिंग का बहिष्कार कर दिया था और वह धरने पर बैठ गए थे।
इस दौरान ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया था। एसडीएम अमित चौधरी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो नरेश मीणा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।