मेस के औचक निरीक्षण में एसपी ने ढूंढी दाल मगर नहीं मिला दाल का दाना
दाल में जब एसपी द्वारा दाने ढूंढकर देखें गये तो चमचे में पानी के अलावा दाल का दाना भी हाथ नहीं लगा। दाल के पानी के साथ जली हुई
मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक ने सिविल लाईन पहुंचकर वहां की मेस में बनने वाले खाने की जांच पड़ताल की। दाल में जब एसपी द्वारा दाने ढूंढकर देखें गये तो चमचे में पानी के अलावा दाल का दाना भी हाथ नहीं लगा। दाल के पानी के साथ जली हुई रोटियों को देखकर भड़के एसपी ने मेस में तैनात लोगों को जमकर लताड़ लगाई।
दरअसल मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के पुलिस लाइन के मेस के औचक निरीक्षण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद में पुलिस को मिलने वाले खाने पर उठे सवाल के बाद पुलिस लाइन के मेस का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। औचक निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली रोटियों की हालत देखी तो वह जली भूनी हालत में मिली। पुलिसकर्मियों को खाने के लिये दी जाने वाली दाल को जब चमचा डालकर देखा गया जो चमचे में पानी के अलावा दाल का एक दाना भी नजर नहीं आया। निरीक्षण के दौरान खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं होने को लेकर उन्होंने मेस का प्रबंधन संभालने वालों को जमकर फटकार लगाई है।
एसपी के निरीक्षण के दौरान जब ना तो दाल अच्छी मिली और ना ही रोटियां भी सही हालत भी दिखाई दी तो नाराज हुए एसपी ने पूछा कि मेस का प्रबंधक कौन है। उन्होंने खाना बनाने वाले लोगोें को अच्छा भोजन तैयार करने की नसीहत दी।