मुठभेड़ में कुकर्म के बाद फरार रेपिस्ट के पैर में लगी गोली- मांगी माफी
पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, खोखा तथा कारतूस बरामद किए है।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत 9 साल के बच्चे का अपहरण करने के बाद उसके साथ कुकर्म कर फरार हुए रेपिस्ट को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। रेप करने में सिद्धहस्त हो चुके बदमाश ने हाथ जोड़कर अपने किए के लिए माफी भी मांगी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने बीते दिन की दोपहर 9 साल के बच्चे का अपहरण करने के बाद उसके साथ कुकर्म करके फरार हुए बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर लिया है।
शाहपुर पुलिस की रेपिस्ट के साथ उस समय मुठभेड़ हुई जब पुलिस को मुखबिर के जरिए पता चला कि बालक से कुकर्म करने के बाद फरार हुआ आरोपी आरिफ कहीं फरार होने की फिराक में है और वह इस समय वह नहर पुलिया पर मौजूद है।
पुलिस समय गंवाए बगैर मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही आरिफ जंगल में स्थित एक ट्यूबवेल के भीतर जा छिपा और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई तो वह रेपिस्ट आरिफ के पैर में जाकर लग गई। लहू लुहान हुए आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रीटमेंट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना पर भर्ती कराया।
मौके पर पहुंचे सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद बताया कि आरोपी का अपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है और पकड़े गए आरिफ ने कुछ दिन पहले 2 साल की एक बच्ची का अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था और उसका मर्डर कर दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी पर हत्या और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, खोखा तथा कारतूस बरामद किए है।