एनकाउंटर में पुलिस के पीतल का मजा चख दीपक हुआ डिम और फिर..

SSP विपिन ताडा के नेतृत्व में गैस एजेंसी लूट कांड में शामिल बदमाश को पीतल का मजा चखाते हुए में गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2023-07-29 04:25 GMT

सहारनपुर। दिन निकलते ही सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा के नेतृत्व में नकुड़ और सरसावा थाना पुलिस ने गैस एजेंसी लूट कांड में शामिल बदमाश को पीतल का मजा चखाते हुए घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सहारनपुर के नकुड़ थाना इलाके में गैस एजेंसी पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में दीपक नाम के बदमाश की भी शिनाख्त हुई थी।


आज तड़के सहारनपुर के थाना सरसावा के प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह और नकुड़ के इंस्पेक्टर राजेंद्र वशिष्ठ को सूचना मिली कि नकुड थाना इलाके के लतीफपुर के जंगल में कुछ बदमाश घूम रहे हैं। इस सूचना के बाद दोनों थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई, जवाब में पुलिस पार्टी की तरफ से भी फायरिंग की गई । इसके बाद पुलिस ने घायल अवस्था में दीपक नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश दीपक के पास से एक बाइक और असलाह भी बरामद किया है।Full View

Tags:    

Similar News