वर्चस्व की लड़ाई में 2 सांडों ने ऐसे ली रिक्शा चालक की जान- मचा कोहराम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कानपुर। दो सांडों के बीच चल रही वर्चस्व की जंग में ई-रिक्शा चालक की जान चली गई है। सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर मृतक का ई-रिक्शा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। रिक्शा चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को काकादेव में दो सांडों के बीच हुई वर्चस्व की जंग में सड़क किनारे सो रहे ई-रिक्शा चालक की जान चली गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब आपस में एक दूसरे पर भारी पडने के लिए जंग कर रहे 2 सांडों में से 1 सांड अचानक से सड़क किनारे सो रहे ई-रिक्शा चालक के ऊपर जा गिरा। सवेरे के समय ई रिक्शा चालक का लहूलुहान शव मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि आवारा पशुओं ने रिक्शा चालक को पटक-पटक कर मार डाला है।
मृतक की पहचान मूल रूप से बहराइच के रायपुर गांव के रहने वाले 42 वर्षीय विमल कुमार उर्फ राजेश मिश्रा के रूप में हुई है जो कानपुर में ई-रिक्शा चलाकर अपनी और परिवार की गुजर-बसर कर रहा था। रोजाना की तरह शुक्रवार की रात को भी विमल कुमार काकादेव के ओम चौराहे पर ही अपनी ई-रिक्शा को सड़क किनारे खड़ी कर फुटपाथ पर सो रहा था। सवेरे के समय ओम चौराहे पर राजेश और शान दोनों मरे पड़े मिले हैं।