समाधान दिवस में SP City ने सुनी फरियादियों के मन की बात- किया थाने का..
पुलिस कर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और तत्काल निस्तारण के संबंधित को निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहर कोतवाली में आयोजित किए गए समाधान दिवस में पहुंचे एसपी सिटी ने फरियादियों के मन की बात सुनी और उनकी शिकायतें संबंधित अफसरों को सौंपते हुए उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जन समस्याएं सुनने के बाद एसपी सिटी ने शहर कोतवाली का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली में शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पहुंचकर वहां मौजूद फरियादियों की शिकायतों को तल्लीनता के साथ सुना। फरियादियों ने एसपी सिटी के सामने खुलकर समस्याओं के रूप में अपने मन की बात रखी। आम जनमानस की शिकायतों को सुनने के बाद एसपी सिटी ने उनके शिकायती पत्र संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपते हुए कहा कि वह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करें एवं पीड़ित को न्याय दिलाते हुए उसकी समस्या का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए क्योंकि समाधान दिवस शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। जन समस्याओं को सुनने के पश्चात एसपी सिटी में शहर कोतवाली का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कंप्यूटर कक्ष, विवेकचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क और मेस आदि की स्थिति देखी।
एसपी सिटी ने थाना कार्यालय में रखें अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति को देखा और त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन करने के बाद अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने तथा नए सिरे से टॉप टेन अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके उपरांत एसपी सिटी ने थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और तत्काल निस्तारण के संबंधित को निर्देश दिए।