ONE DAY में पुलिस ने लगाया गुड़वर्क का चौका
पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। पुलिस आये दिन अपराधियों को गिरफ्तार कर बडे़घर रवाना कर रही है
शामली। नित्यानंद राय रायबरेली के एएसपी के पद पर तैनात थे। वहीं रहते हुए वो पीपीएस से आईपीएस में प्रोन्नत हुए थे। हाथरस हत्याकांड़ के चलते आईपीएस विनीत जायसवाल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी थी। आईपीएस विनीत जायसवाल की स्थान पर नित्यानंद राय को शामली के पुलिस कप्तान का चार्ज संभाला था। आईपीएस नित्यानंद राय ने शामली के पुलिस कप्तान के पद पर 3 अक्टूबर को कमान संभाली, तब से ही उन्होंने जनपद में अपराधियों पर अपना शिकंजा कसा हुआ है। उनकी पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। पुलिस आये दिन अपराधियों को गिरफ्तार कर बडे़घर रवाना कर रही है। आज भी पुलिस कप्तान नित्यानंद राय के नेतृत्व में शामली पुलिस ने वनडे में गुडवर्क का चौका मारते हुए अरेस्टिंग का सिक्सर लगाने का काम किया है।
इन गुडवर्क में झिंझाना, कैराना व थानाभवन पुलिस शामिल रही। कैराना पुलिस ने दो गुडवर्क में दो अपराधी अरेस्ट किया तो झिंझाना पुलिस ने मुठभेड़ में तीन अपराधियों को जेल भेजा है और थानाभवन पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है।
झिंझाना पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा तीन अपराधी
झिंझाना। थाना झिंझाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर केरटू-ओदरी मार्ग मुर्गी फार्म के निकट बदमाशों से हुई मुठभेड़ में होटल एवं ढाबों पर लूट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से अवैध 2 तमंचे 315 बोर मय 3 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, ढाबों से लूटी हुई रकम से कुल 4030 रूपये, ढाबों से लूटे हुये चार मोबाइल फोन, लूटा गया गल्ला, एक अदद मोटरसाईकिल प्लेटीना बिना नम्बर, एक डण्डा घटना में प्रयुक्त बरामद किया है। पुलिस को अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता फारूख पुत्र ताहिर निवासी ग्राम औदरी थाना झिंझाना जनपद शामली, शावेज पुत्र शकील निवासी ग्राम औदरी थाना झिंझाना जनपद शामली, शोएब पुत्र अब्बास उर्फ बासा निवासी ग्राम औदरी थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है। लुटेरों ने पुलिस को पूछताछ में खालसा पंजाबी ढाबा एवं नालागढ़ पंजाबी ढाबा करनाल-मेरठ हाईवे पर लूट की घटनाओं को कारित किया जाना बताया है। पुलिस ने तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 1/2 नवम्बर 2020 की देर रात्रि थाना झिंझाना क्षेत्र के खालसा पंजाबी ढाबा ग्राम टपराना में तीन बदमाशों द्वारा नकदी व मोबाईल फोन लूट की घटना को तीन मोटरसाईकिल सवारों द्वारा की गई थी। इसके अगले ही दिन 2/3 नवम्बर 2020 की देर रात्रि में ही नालागढ पंजाबी ढाबा सीगरा जाट फार्म में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा नकदी व मोबाईल फोन लूट की घटना की गई थी। लूट की घटनाओं के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किये गये। पुलिस कप्तान नित्यानंद राय ने घटना स्थलों का निरीक्षण कर क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह , एसओजी एवं सर्विलांस की टीमों को घटनाओं के अनावरण हेतु लगाया गया। तीनों टीमों द्वारा घटना स्थलों से महत्वपूर्ण सुराग एकत्रित किये गये और घटनाओं को कारित करने वाले लुटेरों के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई गई।
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना के प्रभारी सर्वेश सिंह, प्रभारी सर्विलांश जोगेन्द्र सिंह, एसओजी प्रभारी महेश मिश्रा, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक पवन कुमार सैनी, कांस्टेबल विनय, कांस्टेबल दीपांशु गुप्ता, कांस्टेबल सनोज, कांस्टेबल दुष्यन्त, कांस्टेबल सन्दीप शामिल रहे।
कैराना पुलिस ने किया 24 घण्टे में चोरी की वारदात का खुलासा
थाना कैराना पुलिस द्वारा कस्बा कैराना में होटल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 शातिर चोर को सुन्दर नगर गेट नंबर-1 के पास से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने अपराधी के कब्जें से चोरी हुए रूपये में से 2350 रूपये, घटना में प्रयुक्त एक सरिया, लकड़ी का एक फट्टा, एक प्लास बरामद किया है। पुलिस को अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम व पता नदीम पुत्र सलीम निवासी मौहल्ला छड़ियान कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने अपराधी को जेल की ओर रवाना कर दिया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 7 नवम्बर 2020 को आरिफ पुत्र नईमुद्दीन निवासी मौहल्ला अन्सारियान कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली द्वारा लिखित तहरीरी सूचना दी कि उनके होटल का शटर नीचे से काटकर गल्ले से 4 से 5 हजार रूपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये है। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कैराना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कैराना के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही कर महत्वपूर्ण सुराग एवं जानकारी जुटाई गई।
अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राहुल कादियान, हैड कांस्टेबल अरूण कुमार, कांस्टेबल उमेश कुमार शामिल रहे।
थानाभवन पुलिस ने पकड़ा मोबाइल चोर
थानाभवन। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर रोडवेज बस स्टैण्ड जलालाबाद से 1 चोर का गिरफ्तार किया है। अपराधी के पास से चोरी किया हुआ रेडमी 5 का 1 मोबाइल बरामद किया है। अपराधी का नाम व पता हिमान्शु पुत्र विनोद निवासी मौहल्ला रेती कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली है। पुलिस ने अपराधी को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 5/6 अक्टूबर 2020 की देर रात्रि को परवेज पुत्र अंसार निवासी मौहल्ला करीमवक्श कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली द्वारा 01 मोबाइल फोन (रेडमी-5), 01 मोटरसाइकिल, 28000 रूपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने की तहरीर थाना थानाभवन पर दाखिल की गयी थी। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जीतपाल सिंह, हैड कांस्टेबल राजवीर सिंह, कांस्टेबल गिरीश चन्द शामिल रहे।
कैराना पुलिस ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
कैराना। थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहा अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसी दौरान अपराधी को जेल भेज दिया है।
पुलिस कप्तान नित्यानंद राय के के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित एवं वारण्टी की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कांधला तिराहे से पोक्सो एक्ट के मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी ने पुलिस को अपना नाम व पता मौमिन पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला गुलशन नगर कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक, राहुल कादियान, हैड कांस्टेबल कामिल, कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल इती चौधरी शामिल रहे।