बाबर अली हत्याकांड में थानेदार पर गिरी गाज-SSP ने बनाई टीम

BJP को मिली जीत पर लड्डू बांटने वाले बाबर अली की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है;

Update: 2022-03-28 13:15 GMT

कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर लड्डू बांटने वाले बाबर अली की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जताई गई नाराजगी के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच के उपरांत लापरवाही के आरोप में थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है। हत्याकांड में फरार चल रहे दो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को कुशीनगर पुलिस द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि बाबर अली की हत्या के मामले में उनकी पत्नी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रामकोला थाने में कई आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। इस मामले में एडीएम एवं एडिशनल एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई थी, जिसमें पाया गया है कि बाबर अली और अजीमुल्ला, आतिफ, सलमा एवं तौहीद के बीच इसके पहले फरवरी महीने में भी नाली विवाद को लेकर आपसी झगड़ा हुआ था। उस मामले में पुलिस ने सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की थी।

20 मार्च को एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने माना है कि इस बार त्वरित गति और तत्परता से कार्यवाही नहीं करके रामकोला के प्रभारी निरीक्षक ने अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती है। इसी के चलते तत्काल प्रभाव से थानेदार को पुलिस लाइन से संबंध कर दिया गया है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस मामले में अभी तक आतिफ और ताहिद नामक दो नामजद आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ की अगुवाई में टीम गठित की गई है।

Tags:    

Similar News