अल्प समय में लूट को किया बेपर्दा- दो को भेजा जेल

अज्ञात द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में मोबाइल व धनराशि लूटने की घटना कारित की गयी थी

Update: 2022-04-24 08:57 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने दो लुटरों को गिरफ्तार कर लूट के अभियोग का अनावरण किया है। पुलिस ने आरोपियो के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है।

गौरतलब है कि दिनांक 22 अप्रैल 2022 की रात्रि को अज्ञात द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में मोबाइल व धनराशि लूटने की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दिनांक 23 अप्रैल 2022 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों को निर्माणाधीन हाइवे कछौली-मिमलाना चौराहा से गिरफ्तार करते हुए लूट के अभियोगों का खुलासा किया गया। पुलिस ने उनके पास से 1 स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल बिना नम्बर(लूट के अभियोग सें सम्बन्धित), 1 स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), 2 मोबाइल(लूट के अभियोगों से सम्बन्धित), 2060/- रुपये नकद, 1 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 चाकू नाजायज बरामद किया है। आरोपियो ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम अजय कुमार पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी बाडे वाली गली मौहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, सुमित कुमार पुत्र रविन्द्र कश्यप निवासी सलेमपुर थाना बहादराबाद, हरिद्वार हाल पता बाडे वाली गली मौहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News