महज 50 के विवाद में युवक को गोली से भूना-चाकू भी मारे
बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोगों एक दूसरे के आमने सामने आने पर पथराव हुआ और चाकूबाजी भी की गई।
मेरठ। लगभग 12 साल की उम्र के 2 बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोगों एक दूसरे के आमने सामने आने पर पथराव हुआ और चाकूबाजी भी की गई। इस दौरान चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की हत्या के बाद गांव में बने तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दरअसल मेरठ जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी 12 वर्षीय अकरम सोमवार की सवेरे दुकान पर जा रहा था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले कल्लू के 12 वर्षीय बेटे के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद कल्लू के बेटे ने अकरम के साथ गाली गलौज करते हुए उसके हाथ में 50 रूपये का नोट भी छिन लिया। इस बात का जब अकरम के घर वालों को पता चला तो अकरम का बड़ा भाई राशिद भी वहां पर पहुंच गया। जहां कल्लू पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए। मारपीट करते हुए उन्होंने पथराव कर दिया।
आरोपी कल्लू पक्ष के लोगों ने इस दौरान चाकू से भी हमला बोला। आरोपी कल्लू पक्ष ने अकरम के बड़े भाई 25 वर्षीय राशिद की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के साथ ही राशिद के शरीर पर चाकू के निशान भी मिले हैं। मामले की जानकारी पाते ही सीओ किठौर बृजेश सिंह खरखौदा व बिजली बंबा पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे दिखाते हुए मौके पर जमा हुए लोगों को खदेड़ दिया। सीओ ने बताया है कि बच्चों को लेकर गांव में विवाद हुआ है। जिसमें आरोपी कल्लू व उसके साथ आए अन्य लोगों ने राशिद की हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी इस मामले को लेकर पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। गांव में बने तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।