कार में ले जा रहा था अवैध असलहा- पुलिस ने पकड़कर भेज दिया जेल

पुलिस ने अवैध असलहा की तस्करी करते हुए शातिर आरोपी को दबोचा है;

Update: 2022-05-29 11:27 GMT

हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना बहादुरगढ पुलिस ने अवैध असलहा की तस्करी करते हुए शातिर आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के आदेशानुसार जनपद में अवैध शस्त्र बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले एक शातिर आरोपी को अरेस्ट किया है, जिसके कब्जे से 9 अवैध तमंच, कारतूस व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम नावेद पुत्र जमील अहमद खां निवासी बुगरासी थाना नरसैना जनपद बुलंदशहर है। गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष आशीष कुमार, उपनिरीक्षक सुमित तोमर, हैड कांस्टेबल चमन सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार, जगवीर सिंह, गौरव तोमर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News