आपदा का नाजायज फायदा उठा रही पुलिस- कर्फ्यू में हो रही अवैध वसूली

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जहां आम जनमानस को बुरी तरह से परेशान करती हुई पाबंदियों की तरफ धकेल रही है

Update: 2021-04-26 07:45 GMT

पटना। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जहां आम जनमानस को बुरी तरह से परेशान करती हुई पाबंदियों की तरफ धकेल रही है। वही कोरोना संक्रमण की महामारी की इस आपदा को पुलिस ने अवसर में बदलना शुरू कर दिया है। रात्रि कर्फ्यू में चेकिंग के दौरान अस्पताल या रेलवे स्टेशन जा रहे लोगों को भी बुरी तरह से हड़का या जा रहा है। चेकिंग के दौरान इलाज के जरूरी कागजात दिखाने पर भी पुलिस लोगों को रोक रही है और उनके चालान काटे जा रहे हैं। आरोप है कि ज्यादातर मामलों को ले देकर मौके पर ही निपटाया जा रहा है। राजधानी पटना में यातायात पुलिस के कुछ जवान चैराहों पर आम लोगों को परेशान करते हुए अवैध तरीके से वसूली करने में जुटे हुए हैं। राजधानी के एनआईटी मोड़ के समीप सामने आए मामले में रात्रि कफ्र्यू के दौरान करीब आधा दर्जन सिपाही और दो पदाधिकारी तैनात थे। सभी यातायात पुलिस के थे। पुलिस वाले ट्रकों और अन्य गाड़ियों को रोककर उनसे अवैध वसूली कर रहे थे। इस बीच अहमदाबाद के रहने वाले दीपक शर्मा रेलगाड़ी पकड़ने के लिए कार में सवार होकर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एनआईटी मोड़ के समीप यातायात पुलिस के जवानों ने दीपक शर्मा को पकड़ लिया। इसके बाद उनसे गाड़ी के कागजात की मांग की गई। इत्तिफाक से उस समय गाड़ी का एक भी कागजात दीपक के पास मौजूद नहीं था। इस पर जवानों ने दीपक शर्मा को 10000 रूपये जुर्माना देने को कहा। अंत में उनसे 1000 रुपए का नजराना देने के लिए कहा गया। मजबूर होकर दीपक शर्मा को 1000 का नजराना देते हुए पुलिसकर्मियोेें से अपना पीछा छुड़ाना पड़ा। 



Tags:    

Similar News