डॉन के भाई से अवैध मुलाकात- 3 जेल अधीक्षक सस्पेंड

अफसरों को निलंबन की कार्यवाही से अन्य को संदेश दिया है कि माफियाओं एवं बदमाशों से नजदीकी रखने वालों की अब खैर नहीं है

Update: 2023-04-04 09:49 GMT

बरेली। कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ के साथ एक ही आईडी के आधार पर गुर्गों की मुलाकात कराने के मामले का संज्ञान लेते हुए शासन ने कई जेल अफसरों को सस्पेंड कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है। मंगलवार को कारागार विभाग के डीजी एसएन साबत की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बरेली, बांदा एवं नैनी जेल के जेल अधीक्षक सस्पेंड कर दिए गए हैं।

जेल में बंद रहने के दौरान माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ से एक ही आईडी के आधार पर उसके कई गुर्गों की जेल के भीतर उससे मुलाकात कराने के मामले में बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम, नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशीकांत सिंह एवं बरेली जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है। माफियाओं के साथ मिलीभगत के चलते जेल के तीन अफसरों के निलंबन से अब पुलिस एवं कारागार विभाग में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है। माफिया और उसके भाई से नजदीकी रखने वाले पुलिस एवं जेल अफसर अब अपनी गर्दन बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों शासन की ओर से किए गए तबादले के बाद अपना कार्यभार संभालने वाले डीजी कारागार एसएन साबत ने अफसरों के साथ बैठक करते हुए कहा था कि कारागार क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम का बहुत महत्वपूर्ण अंग है और सभी को सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करना है। उन्होंने कहा कि जेलों में अनुशासन कायम करने के लिए तकनीक का बड़े पैमाने पर उपयोग करना है। हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक बंदी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस सिस्टम के दायरे में लाए जाएं और जेलों में विरोध टॉप टेन एवं बड़ी जेलों में बंद टॉप-20 की लिस्ट बनाई जाए। डीजे कारागार ने आज सख्त कदम उठाते हुए माफियाओं के साथ मिलीभगत रखने वाले तीन जेल अफसरों को निलंबन की कार्यवाही से अन्य को संदेश दिया है कि माफियाओं एवं बदमाशों से नजदीकी रखने वालों की अब खैर नहीं है

Tags:    

Similar News