हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड- पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो व्यक्तियों को हथियार बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Update: 2023-04-18 06:33 GMT

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो व्यक्तियों को हथियार बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने रविवार की रात में काशीराम आवास योजना के तहत बने एक फ्लैट में अवैध हथियार फैक्ट्री चलाये जाने की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर नई तहसील के पास बने काशीराम आवास योजना स्थित एक फ्लैट में छापा मारा गया और वहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी है। पुलिस ने मौके से ललित निवासी ग्राम मदनपुर थाना खुर्जा नगर और अमरपाल निवासी गयासपुर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 315 बोर के नौ तैयार तमंचे, दो अधबने तमंचे तथा तमंचे बनाने का कच्चा माल जैसी नाल बट ,औजार बनाने के उपकरण जैसे पेचकस ड्रिल मशीन लोहे के तार नट बोल्ट ,हथोडे आदि बरामद हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि फैक्ट्री में बने तमंचे किसको बेचे जाते थे पुलिस इसकी जांच में लगी है ललित के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी करने का भी एक मुकदमा दर्ज है।

Tags:    

Similar News