अवैध बायो-डीजल बरामद -2 गिरफ्तार

एसओजी की टीम ने अवैध बायो-डीजल बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2021-07-23 08:55 GMT

हिम्मतनगर । गुजरात में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर ग्रामीण क्षेत्र में विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने एक शेड से अवैध बायो-डीजल बरामद करके शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर हिम्मतनगर-इडर राजमार्ग पर वक्तापुर गांव के निकट सर्वे-107 में पार्थ प्रिंटिंग एन्ड पैकेजिंग लिखे पते के शेड पर छापा मारा गया। इस दौरान मौके से 4380 लीटर बायो-डीजल सहित कुल 3,55,800 रुपये का सामान जब्त करके दो लोगों को पकड़ लिया गया। उनकी पहचान हिम्मतनगर निवासी नरेन्द्रभाई रा. परमार और भगवतीभाई बं. चावला के रूप में हुयी है।

पुलिस ने माला दर्ज करके दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को नर्मदा जिले के डेडियापाडा क्षेत्र में पारसी टेकरा इलाके में सलीमभाई म. खत्री के घर पर छापा मारकर 1335100 रुपये कीमत का 17400 लीटर बायो-डीजल तथा अन्य सामान जब्त करके सलीमभाई को पकड़ लिया गया था। इसी तरह राज्य के राजकोट रेंज के सुरेन्द्रनगर, जामनगर, राजकोट ग्रामीण, मोरबी और देवभूमि द्वारका जिलों में 163 जगहों पर छापेमारी करके 17,46,550 रुपये कीमत के बायो-डीजल सहित 23,94,100 रुपये का सामान उसी दिन बरामद किया गया। इस सिलसिले में नौ लोगों को पकड़ा गया।

वार्ता





Tags:    

Similar News