पीएम की जान का दुश्मन बना आईआईटीयन पुलिस के हत्थे चढ़ा

ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने वाले आईआईटियन युवक को पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

Update: 2022-11-27 11:09 GMT

बदायूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने वाले आईआईटियन युवक को पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के साथ पीएमओ को ईमेल भेजने के मामले में गुजरात की एक लड़की और दिल्ली का एक युवक भी शामिल है।

गुजरात की एटीएस टीम ने बदायूं में शनिवार की देर रात महानगर के आदर्श नगर में दबिश देते हुए प्रधानमंत्री दफ्तर यानी पीएमओ को ईमेल के माध्यम से धमकी भरा संदेश भेजने वाले अमन सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के लिए सिविल लाइन थाने में लाये गये युवक से एटीएस टीम द्वारा घंटो तक पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई गई।

थाने पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगते हुए देखकर आरोपी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास पर ले जाया गया। जहां की गई पूछताछ में पता चला कि प्रधानमंत्री के दफ्तर को भेजे गए ईमेल को डिस्पैच करने में गुजरात की एक लड़की और दिल्ली का एक लड़का भी अमन सक्सेना के साथ शामिल है। बताया जा रहा है कि गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार करके अपने साथ ले जाए गये अमन सक्सैना ने बरेली के राज ऋषि इंजीनियरिंग कॉलेज से जीटीआई की पढ़ाई की है। इसके बाद उसने मुंबई से आईआईटी की। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले कई साल से अमन सक्सैना को नहीं देखा है।

Tags:    

Similar News