राजस्व अफसरों ने नहीं सुनी बात तो टावर पर चढ़े युवक ने किया ऐसा काम
जब युवक की जमीन संबंधी शिकायत का समाधान नहीं किया तो वह अफसरों की अनदेखी से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
कौशांबी। राजस्व अफसरों ने जब युवक की जमीन संबंधी शिकायत का समाधान नहीं किया तो वह अफसरों की अनदेखी से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने युवक को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश की। कामयाबी नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को विवाद के निपटारे का आश्वासन देकर किसी तरह नीचे उतारा।
सोमवार को सोशल मीडिया पर मोबाइल टावर के ऊपर चढ़े एक युवक का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जनपद कौशांबी के चायल तहसील का होना बताए जा रहे वीडियो में पिपरी थाना क्षेत्र के कसीदा गांव में रहने वाला खुशनूद पुत्र नन्हे राजस्व अफसरों की अनदेखी से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ है। पेशे से मजदूर युवक के पास पैतृक संपत्ति के तौर पर पिता की ओर से दी गई 2 बिस्वा जमीन है। बीमारी की वजह से पिता नन्हे ने बेटे खुशनूद के खेत के पास वाली जमीन को गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया था।
परंतु जमीन खरीदने वाले व्यक्ति ने खुशनूद की जमीन को भी अपने कब्जे में ले लिया और युवक को उस जमीन पर खेती बाड़ी करने से रोक दिया। युवक ने इसकी शिकायत चायल तहसील पहुंचकर राजस्व अफसरों को की। लेकिन बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद उन्होंने युवक की समस्या का निस्तारण नहीं किया।
आज इसी से नाराज होकर पीड़ित युवक इंसाफ पाने के लिए घर के पास खड़े मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ गया। स्थानीय नागरिकों द्वारा उसे उतारने में मिली नाकामी के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह समस्या का समाधान होने तक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस अफसरों ने युवक को इंसाफ का भरोसा दिलाया। तब कहीं जाकर युवक नीचे उतरा। क्षेत्राधिकारी श्याम कांत का कहना है कि युवक को टावर से नीचे उतार लिया गया है। युवक ने अपनी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया है। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देकर निस्तारण की कार्यवाही कराई जाएगी।