बदमाश को सताया लंगड़े होने का डर तो खाई अपराध नहीं करने की कसम

अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर पुलिस उन्हे लंगड़ा करके जेल भिजवा रही है।;

Update: 2022-06-14 11:26 GMT
बदमाश को सताया लंगड़े होने का डर तो खाई अपराध नहीं करने की कसम
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर पुलिस उन्हे लंगड़ा करके जेल भिजवा रही है। शाहपुर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर को जब खुद के लंगड़ा होने का डर सताया तो उसने सीधे सीओ के सामने सरेंडर कर जीवन में कभी अपराध नहीं करने की कसम खाई।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराधियों, माफियाओं एवं बदमाशों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही का असर उस समय साफ तौर पर दिखाई दिया जब जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर सनव्वर पुत्र मोहब्बत ने सीओ बुढाना के कार्यालय में पहुंचकर अपराधों से तौबा करते हुए उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सीओ के सामने हाथ जोडकर गिडगिडाते हुए सरेंडर करने वाले सनव्वर पुत्र मोहब्बत ने कहा कि वह जिंदगी में अब कभी अपराध नहीं करेगा। टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने सीओ के सामने जिंदगी में कभी अपराध नहीं करने की कसम खाई।

मंगलवार को सीओ के सामने आत्मसमर्पण करने वाले सनव्वर पुत्र मोहब्बत के खिलाफ थाना शाहपुर पर लूट और चोरी के अलावा मारपीट आदि के तकरीबन एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और वह शाहपुर थाने के अभिलेखों में थाने का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।

उल्लेखनीय है कि सनव्वर से पहले भी कई बदमाश शाहपुर थाने पहुंचकर थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव के सामने सरेंडर कर अपनी जिंदगी की भीख मांग चुके हैं।

Tags:    

Similar News