प्रधान पति ने दी घर गिराने की धमकी तो 20 परिवारों में लगाए ऐसे पोस्टर

गांव के प्रधान पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए 20 हिंदू परिवारों ने अपना घर बेचने के पोस्टर मकान के बाहर चस्पा कर दिए

Update: 2022-09-06 11:54 GMT

कुशीनगर। गांव के प्रधान पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए 20 हिंदू परिवारों ने अपना घर बेचने के पोस्टर मकान के बाहर चस्पा कर दिए हैं। हिंदू परिवारों का आरोप है कि पिछले 2 महीने से उनके ऊपर जमीन से हटने का दबाव प्रधान पति की ओर से बनाया जा रहा है।

मंगलवार को कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के तकरीबन 6000 की आबादी वाले गांव सपहा में रह रहे तकरीबन 20 हिंदू परिवारों ने अपने मकान के बाहर घर बेचने के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। तकरीबन 20 साल से इन मकानों में रह रहे लोग खेतों में मजदूरी करके अपनी गुजर-बसर करने में लगे हुए हैं। गांव के लोगों ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ होने के पोस्टर चस्पा करते हुए कहा है कि अगर हम अपना मकान नहीं बेचेंगे तो प्रधान पति महफूज खान इन्हें जमींदोज करवा देगा।

हमारी मेहनत की कमाई देखते ही देखते मिट्टी में मिल जाएगी। जब हमारा घर बिक जाएगा तो हम गांव छोड़कर चले जाएंगे। मकान बेचने की बात कर रहे लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री हर घर नल जल योजना के अंतर्गत हमारे घर गिरवाकर टंकी लगवाने की बात कह रहा है। जबकि गांव में अन्य स्थानों पर भी खाली जगह पड़ी हुई है। लेकिन ग्राम प्रधान पति जानबूझकर हमारी जमीन हड़पना चाहता है।

गांव के 20 हिंदू परिवारों की ओर से मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए जाने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। एएसपी रितेश कुमार सिंह ने फोर्स के साथ गांव में पहुंचकर लोगों को समझाया और विश्वास दिलाया कि उन्हें उनके घर से कोई नहीं निकाल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से बातचीत करके समस्या का हल निकाला जाएगा। गांव का माहौल कर खराब करने वालों के साथ पुलिस सख्ती के साथ पेश आएगी।

Tags:    

Similar News