IAS को किया सस्पैंड

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के आईएएस अफसर एनपी पांडेय को सस्पैंड कर दिया है;

Update: 2021-03-24 09:02 GMT

लखनऊ। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के आईएएस अफसर एनपी पांडेय को सस्पैंड कर दिया है। उन पर लगाये गये आरोप जांच में सही पाये जाने पर चुनाव आयोग ने इस मामले में यूपी सरकार को निर्देशित किया था। आज मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद आईएएस एनपी पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।

यूपी के आईएएस अफसर एनपी पांडेय एसीपी ब्रांच में विशेष सचिव है। पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनाव के मद्देनजर उन्हें पुरूलिया का आब्जर्वर बनाया गया था। आरोप है कि ड्यूटी के दौरान उन्होंने एक महिला से अभद्रता की थी। इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की गई थी। चुनाव आयोग ने जब मामले की जांच कराई, तो उसमें आरोप सही पाये गये। इस पर चुनाव आयोग ने आईएएस एनपी पांडेय को निलंबित करने के निर्देश यूपी सरकार को दिये थे। इस मामले में आज मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद आईएएस अफसर एनपी पांडेय को सस्पैंड कर दिया गया है।



Tags:    

Similar News