आचार संहिता से ठीक पहले IAS के तबादले- 9 अफसर किये इधर से उधर

अलीगढ़, कानपुर, गाजियाबाद और हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में नए उपाध्यक्षों की तैनाती की गई है।;

Update: 2024-03-16 05:37 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 9 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। अलीगढ़, कानपुर, गाजियाबाद और हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में नए उपाध्यक्षों की तैनाती की गई है।

शनिवार से इलेक्शन कमीशन द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी करने से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश शासन की ओर से 9 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। प्रतीक्षारत आईएएस अपूर्व दुबे को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

हापुड़ पिलखवा उपाध्यक्ष पद पर तैनात आईएएस नितिन गौर को अब कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक आईएएस मदन गैब्रियल का यहां से तबादला कर अब हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स्य को अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा आईएएस विपिन मिश्रा को अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद सचिव सतर्कता आयोग से तबादला करते हुए नगर आयुक्त शाहजहांपुर नियुक्त किया गया है।

शाहजहांपुर नगर आयुक्त केपी सिंह अब अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद तथा सचिव सतर्कता आयोग बनाए गए हैं। आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अनीता यादव को संभागीय खाद्य नियंत्रक आगरा का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है। आईएएस अतुल सिंह को संभागीय खाद्य नियंत्रक कर लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विजय कुमार विशेष सचिव भूतत्व एवं खानी कम को अब विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Tags:    

Similar News