मैं 35 नहीं बल्कि श्रद्धा के 37 टुकड़े करता- बयानवीर को ढूंढ रही पुलिस
श्रद्धा हत्याकांड को लेकर बयानवीर युवक ने बाकायदा वीडियो वायरल कर मर्दानगी दिखाते हुए कहा है
बुलंदशहर। देशभर में रोष का कारण बन रहे श्रद्धा हत्याकांड को लेकर बयानवीर युवक ने बाकायदा वीडियो वायरल कर मर्दानगी दिखाते हुए कहा है कि आफताब की जगह अगर वह होता तो श्रद्धा के 35 के बजाय 37 टुकड़े कर देता। खतरनाक इरादों वाले बयानवीर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब मर्दानगी दिखाने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे बुलंदशहर के रहने वाले राशिद खान का होना बताया जा रहा है। बयानवीर बने युवक ने एक चैनल को अपना साक्षात्कार देते हुए आफताब पूनावाला की ओर से लिव-इन में रह रही श्रद्धा की हत्या किए जाने का एक तरह से समर्थन करते हुए कहा है कि यदि आफताब पूनावाला के स्थान पर वह होता तो छुरी से श्रद्धा पर ताबड़तोड़ वार करता रहता।
युवक ने मर्दानगी दिखाते हुए दावा किया है कि वह आफताब से ज्यादा प्रहार करते हुए श्रद्धा के 35 के बजाय 37 टुकड़े कर देता। साक्षात्कार के दौरान खुद को राशिद खान बताने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कुछ युवाओं द्वारा बयान वीर के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है। एसएसपी ने जनपद के सभी क्षेत्र अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विवादित बयान देकर अपने खतरनाक इरादे दिखाने वाले युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा है कि ऐसी बयानबाजी से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं पहचान होते ही युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।