छापामार कार्यवाही में रंगरलियां मनाते पकड़े पति का पत्नी ने किया ऐसा हाल

ज्ञान के साथ साथ सामाजिकता का सबक सिखाने वाले शिक्षक किसी अन्य महिला के साथ मौज मस्ती उड़ाने से नहीं रोक पाए।

Update: 2022-09-13 12:03 GMT

बलरामपुर। स्कूल में आए छात्र-छात्राओं को अन्य ज्ञान के साथ साथ सामाजिकता का सबक सिखाने वाले शिक्षक किसी अन्य महिला के साथ मौज मस्ती उड़ाने से नहीं रोक पाए। पत्नी द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में रंगे हाथ रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पत्नी द्वारा अब उसकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।

बलरामपुर जनपद की वसुधा विहार कॉलोनी फे-2 बर्रा कानपुर की रहने वाली मनोरमा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वर्ष 2009 की 21 नवंबर को उसकी शादी फतेहपुर जनपद के गोविंदपुर निवासी अरुण कुमार गुप्ता के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। बलरामपुर के गैसडी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनोरमा देवी कानपुर में शिक्षिका के रूप में तैनात मनोरमा देवी का आरोप है कि उसके पति अरुण ने बलरामपुर में अपनी पोस्टिंग के दौरान उसे बगैर बताए सिद्धार्थ नगर की रहने वाली तलाकशुदा महिला से शादी कर ली थी।

इसके बाद अरुण ने उसके साथ दूरी बनाना शुरू कर दिया था। 3 अगस्त को जब वह अचानक पति अरुण के तुलसीपुर स्थित आवास पर पहुंची तो उस समय दूसरी पत्नी उसके साथ आपत्तिजनक हालत में थी। विरोध करने पर अरुण ने शिक्षिका पत्नी को मारा पीटा और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडिता की ओर से सौपे गये वीडियो को देखते हुए मनोरमा की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News