शराब पीने के विवाद में पत्नी को ठिकाने लगाकर रेलवे ट्रैक पर लोटा पति

इसी दौरान सीटी बजाती हुई आ रही रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई जिससे उसकी मौत हो गई।;

Update: 2023-03-25 07:19 GMT

कौशांबी। शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंच पति ने विरोध किए जाने पर अपनी पत्नी को गला घोंटकर ठिकाने लगा दिया। इसके बाद सवेरे जब उसे होश आया तो खुद रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया। धड़धड़ाती आई गाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरोली गांव में रहने वाला सजना रोजाना की तरह शुक्रवार की देर रात भी शराब के नशे में टल्ली होकर घर पहुंचा था। पति के साथ मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वाली उसकी पत्नी रानी ने जब उसके शराब पीकर आने का विरोध किया तो इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया।

इसी विवाद के दौरान जब पत्नी ने उसे डांट फटकार लगाई तो सजना ने गला घोटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद पूरी रात वह पत्नी के शव के पास बैठा रहा। दिन निकलने पर जब उसे होश आया तो वह घर से निकलकर सीधा रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और पटरी पर लेट गया। इसी दौरान सीटी बजाती हुई आ रही रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच पुलिस को उसकी पत्नी की हत्या का भी पता चला। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।   

Tags:    

Similar News