गैंगस्टर पर कार्यवाही का हंटर- ढोल बजाकर 3 करोड़ की संपत्ति जब्त
बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत गैंगस्टर की तकरीबन तीन करोड़7 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति को कुर्क करते हुए जब्त कर लिया गया है
जौनपुर। पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत गैंगस्टर की तकरीबन तीन करोड़ 7 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति को कुर्क करते हुए जब्त कर लिया गया है। गैंगस्टर जीतेंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
शुक्रवार को जनपद पुलिस द्वारा लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के रहने वाले गैंगस्टर जितेंद्र यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही की गई है। ढोल वाले को साथ लेकर गैंगस्टर जीतेंद्र यादव के आवास पर पहुंची पुलिस ने बाकायदा मुनादी कराते हुए उसकी तकरीबन 3 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति को कुर्क करते हुए जब्त कर लिया है। गैंगस्टर जीतेंद्र यादव थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था। पुलिस द्वारा गैंगस्टर की सफारी कार, मैरिज लॉन एवं कई भूखंड कुर्क करते हुए जब्त किए गए हैं। कुर्की की इस कार्यवाही को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ का जमावड़ा बना रहा।