पुलिस की मानवीयता- ठंड में सिकुडे बंदर को दी हीटर की उष्मा- खिलाएं..

शीतलहरी ठंड से परेशान बंदर को हीटर के सामने बैठाकर ऊष्मा दी और उसे प्यार से सहलाते हुए बिस्किट भी खिलाएं।

Update: 2024-01-18 07:11 GMT

कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा ने वर्दी की हेगडी दिखाने के बजाय अपना मानवीय चेहरा सामने लाते हुए शीतलहरी ठंड से परेशान बंदर को हीटर के सामने बैठाकर ऊष्मा दी और उसे प्यार से सहलाते हुए बिस्किट भी खिलाएं।

दरअसल बृहस्पतिवार को वातावरण में छाए घने कोहरे एवं हाडकंपाती ठंड में गलन भरी सर्दी से परेशान एक बंदर कानपुर पुलिस के दरोगा अशोक कुमार गुप्ता के कैंप कार्यालय में घुस गया, उस समय दरोगा हीटर जलाकर अपने कामकाज को निपटा रहे थे।

दरोगा ने जब दफ्तर में आए बंदर को हीटर के नजदीक बैठे देखा तो दरोगा ने डंडा लेकर बंदर को वहां से भगाने की बजाय उसकी ठंड की व्याकुलता को समझा और उसे वहीं उष्मा लेने के लिए बैठे रहने दिया।

इतना ही नहीं दरोगा जी सहज में अपनी कुर्सी से उठे और बाहर से एक बिस्कुट का पैकेट लेकर आए। दरोगा जी ने प्यार से बंदर को सहलाते हुए उसे अपने हाथों से बिस्किट खिलाएं। कुछ देर तक हीटर की गर्माहट पाने के बाद दफ्तर में घुसा बंदर किसी को हानि पहुंचा बगैर वहां से अपने गंतव्य की ओर उछलकूद मचाने के लिए कूच कर गया। सोशल मीडिया पर अब पुलिस के दरोगा की मानवीयता का यह चेहरा तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News