पुलिस कमिश्नर के साथ भाजपा नेताओं की हॉट टॉक- खूब हुई गरमा गरमी

सिख दवा कारोबारी को पीट-पीटकर मरणासन्न करने के मामले में निशाने पर आई पुलिस के कमिश्नर के साथ BJP नेताओं की खूब हॉट...

Update: 2023-09-28 05:06 GMT

कानपुर। सिख दवा कारोबारी को पीट-पीटकर मरणासन्न करने के मामले में निशाने पर आई पुलिस के कमिश्नर के साथ भाजपा नेताओं की खूब हॉट टॉक हुई। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतर चुके सिख समुदाय के लोगों के खिलाफ उतरे भाजपा नेता पुलिस पर इस मामले में क्रॉस एफआईआर बनाने का दबाव बनाने लगे। परंतु पुलिस कमिश्नर भाजपा नेताओं के दबाव में नहीं आ सके।

कानपुर में सिख दवा कारोबारी को पीट-पीटकर मरणासन्न किए जाने के मामले को लेकर सिख समुदाय के लोगों के सड़क पर उतरने के बाद भाजपा नेताओं ने फरार चल रहे भाजपा नेता की हिमायत में उतरते हुए पुलिस कमिश्नर के दफ्तर का घेराव किया।

विधानसभा स्पीकर सतीश महाना के पीआरओ राकेश तिवारी की अगुवाई में किये जा रहे इस घेराव से टकराव की स्थिति बनी रही। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर आर के स्वर्णकार के साथ भारतीय जनता पार्टी नेताओं की खूब हॉट टॉक भी हुई। भाजपा नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को यहां तक कह दिया कि यदि आप क्रॉस एफआईआर नहीं लिख सकते हैं तो हमें भी गिरफ्तार कर लीजिए।

Full View

पुलिस कमिश्नर ने भी दबाव में आए बगैर भाजपा नेताओं को दो टूक कहा कि जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ इनाम डिक्लेयर किया जाएगा और एनबीए कर उसे जेल भेजा जाएगा।उल्लेखनीय है कि इस मामले में भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित समेत पांच लोग नामजद हैं। सिख दवा कारोबारी को मरणासन्न किए जाने के बाद फरार हुए अंकित पर पुलिस द्वारा बुधवार को ही 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है। कमिश्नरेट पुलिस अभी तक फरार हुए भाजपा पार्षद के पति का पता नहीं लगा सकी है।



Tags:    

Similar News