हिस्ट्रीशीटर शराब तस्कर को सताया जिंदगी का डर तो थाने में किया सरेंडर

पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बदमाशों को लंगड़ा कर जेल भेजा जा रहा है

Update: 2022-06-09 10:10 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बदमाशों को लंगड़ा कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस की इसी तरह की कार्यवाही होने से बुरी तरह से घबराए शराब तस्कर हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने गले में तख्ती डाली और सीधे थाने पहुंचकर थाना अध्यक्ष के सामने कान पकड़ते हुए अपराध से तौबा करने की कसम खाई और सरेंडर कर दिया।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे शाहपुर थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव की कार्यप्रणाली से घबराकर इलाके के गांव बरवाला का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश और शराब तस्कर श्याम सुंदर आज अपने गले में नाम, पिता का नाम और पते की तख्ती डालकर सीधा थाने पहुंचा और थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव के सामने कान पकड़ते हुए अपराधों से तौबा कर आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने थाना अध्यक्ष के सामने कान पकड़कर जमीन पर उठक बैठक की लगाई और कसम खाते हुए कहा कि वह आज के बाद कोई अपराध नहीं करेगा।

थाना अध्यक्ष ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को सामान्य आदमी की तरह समाज में रहते हुए अपने घर परिवार को आगे बढ़ाने की सीख दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर फिलहाल जेल भेज दिया है।

आत्मसमर्पण करने वाले शराब तस्कर श्याम सुंदर के खिलाफ शाहपुर थाने में आधा दर्जन से भी अधिक यानी 8 मुकदमे दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News