दिल दहला देने वाली घटना- मां ने अपनी दो बेटियों के साथ की आत्महत्या

गेट तोड़कर जब वह अंदर दाखिल हुए, तो अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए।;

Update: 2024-12-13 07:58 GMT

मुज़फ़्फ़र नगर। एक मां ने बीती रात अपनी दो बेटियों को पहले उतारा मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद आत्महत्या कर ली। मां ने गृह कलेश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। यह घटना खांजापुर गांव की है।

गौरतलब है कि मुज़फ़्फ़र नगर नगर कोतवाली की बुढाना पुलिस चौकी इलाके के खांजापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 30 वर्षीय मां रुक्मणि ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली है। रुक्मणि ने पहले अपनी 7 वर्षीय बेटी नायरा और 3 साल की बेटी पीहू को फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा, उसके बाद खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि रुक्मणि ने गृह क्लेश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। रुक्मणि का पति अंकुश एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। बीती रात जब अंकुश ड्यूटी से घर लौटा तो उसे और उसकी मां ओमबीरी को घर का गेट बंद मिला। अंकुश और उसकी मां को लगा कि मन- मुटाव की वजह से रुक्मणि ने गेट बंद किया हुआ है। जिसके चलते अंकुश और उसकी मां पड़ोसियों के घर जाकर सो गए। शुक्रवार सुबह तक भी जब घर का गेट नहीं खुला, तो उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ। जिसके बाद फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस की मौजूदगी में गेट तोड़ा गया। गेट तोड़कर जब वह अंदर दाखिल हुए, तो अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए। अंदर का नजारा देखने से आस-पास भी हड़कंप मच गया।

आपको बता दें कि अंकुश चौधरी मूल रूप से पीनना गांव का रहने वाला है। पिछले काफी दिनों से अपनी मां बीवी और दोनों बेटियों के साथ वह खांजापुर में अपने नए मकान में रह रहा था।Full View

Tags:    

Similar News