रफ्तार का कहर-ट्रक की रफ्तार से बुझा घर का चिराग

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है

Update: 2021-03-10 14:01 GMT

गोरखपुर। साइकिल पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे भाई बहन को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इस हादसे में भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुई बहन को गोरखनाथ चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घर के इकलौते चिराग के असमय बुझ जाने से परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

बुधवार को अपरान्ह लगभग 3.00 बजे महानगर के बरगदवा में किराए का मकान रह रहे महाराजगंज जिले के चैक निवासी उमेश राव का 12 वर्षीय बेटा आयुष अपनी छोटी बहन 10 वर्षीया कावेरी के साथ साइकिल पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था। साईकिल पर सवार होकर जा रहे दोनों भाई-बहन जैसे ही हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो उसी समय पर बरगदवा चैराहे की तरफ से तेजी के साथ आ रहे ट्रक ने दोनों भाई बहन को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में आयुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बहन कावेरी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुई कावेरी को इलाज के लिए गोरखनाथ अस्पताल में भर्ती कराया। उधर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे में मृत आयुष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह बरगदवा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। बेटे की मौत की सूचना पर माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

Tags:    

Similar News