सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग- पत्नी द्वारा चलाई गई गोली पति को लगी
सगाई समारोह में की जा रही हर्ष फायरिंग में शामिल होते हुए पुलिस के जवान की पत्नी ने बंदूक चलाई
बुलंदशहर। सगाई समारोह में की जा रही हर्ष फायरिंग में शामिल होते हुए जब पुलिस के जवान की पत्नी ने बंदूक से गोली चलाई तो वह नियंत्रण बिगड़ने से उसके पति को जा लगी। घायल हुए सिपाही को अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
दरअसल बुलंदशहर जनपद के गुलावठी कस्बे के मोहल्ला रामनगर में एक युवक का सगाई समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए युवक का चचेरा भाई जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है, वह भी पहुंचा था लड़की पक्ष की ओर से जब सगाई की रस्में पूरी की जा रही थी तो कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने हवा में गोलियां दागते हुए हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। सिपाही ने भी इस फायरिंग में अपना योगदान देते हुए बंदूक से हर्ष फायरिंग की। इसी दौरान सिपाही ने हर्ष फायरिंग के लिए बंदूक अपनी पत्नी के हाथ में थमा दी।
जैसे ही पत्नी ने हवा में गोली दागी वैसे ही शायद उसका नियंत्रण बिगड़ गया और बंदूक से निकली गोली उसके पति को जाकर लग गई। सिपाही के घायल होते ही सगाई समारोह की खुशियां आफत में तब्दील हो गई। अफरा-तफरी के माहौल के बीच घायल हुए सिपाही को एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे हापुड़ के लिए रेफर कर दिया गया है। कोतवाल जितेंद्र कुमार ने बताया है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।