मुठभेड़ में आधा दर्जन अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर अरेस्ट

Update: 2021-07-14 12:47 GMT

बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना हर्रैया पुलिस ने मुठभेड़ में 6 असलहा तस्कारों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये हैं। पुलिस ने तमाम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

हर्रैया थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छह असलहा तस्करों अखिलेश शर्मा, राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी, राहुल सिंह उर्फ अमिताभ सिंह, राजू पाठक, विनय भाष्कर सिंह और विशाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से दो 32 बोर की देशी पिस्टल, विभिन्न बोर के आठ तमंचे और कुछ जिंदा व खोखा कारतूस और दो मोटर साइकिल बरामद की।

गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि गिरफ्तार तस्करों का एक संगठित गिरोह हैं, जिसका लीडर विशाल सिंह, राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी है। गिरोह के लोग आस-पास के जिलों अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करते हैं। बरामद पिस्टल बिहार से मंगवाई थी। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

Tags:    

Similar News