चली शासन की तबादला एक्सप्रेस- IPS के किए ट्रांसफर

कानपुर नगर से स्थानांतरित करते हुए अब पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजनिंग पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है।

Update: 2024-02-13 05:09 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत तकरीबन आधा दर्जन आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से पुलिस विभाग में चल रहे तबादलों के दौर को आगे बढ़ाते हुए पांच आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर करते हुए इन्हें इधर से उधर भेजा गया है।

शासन की ओर से सोमवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर से स्थानांतरित करते हुए अब पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजनिंग पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ आईपीएस चंद्र प्रकाश द्वितीय को इस पद से तबादला करते हुए पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ नियुक्त किया गया है। आईपीएस विपिन कुमार मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी सेक्टर वाराणसी के पद से तबादला करते हुए उन्हें अब अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर नियुक्ति दी गई है।

आईपीएस सुरेश्वर को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से तबादला करके अब उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित जो अभी तक 37वीं वाहिनी कानपुर के सेनानायक के पद पर तैनात थे, अब उन्हें यहां से स्थानांतरित कर पुलिस उपयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाकर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News