शासन ने किए आधा दर्जन से अधिक PPS अफसरों के तबादले

शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में आधा दर्जन से अधिक पीपीएस अफसरों को बिठाकर इधर से उधर भेजा गया है।;

Update: 2022-08-30 06:39 GMT

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में आधा दर्जन से अधिक पीपीएस अफसरों को बिठाकर इधर से उधर भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस में इस बार पीपीएस अफसरों को बिठाकर इधर से उधर भेजा गया है। शासन द्वारा सोमवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक जनपद अलीगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात नरेंद्र सैनी को अब पीटीएस मेरठ में पुलिस उपाधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जनपद अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक के पद पर काम कर रहे पीपीएस विनीत कुमार को अब 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा में सहायक सेनानायक बनाया गया है। पीपीएस अभय कुमार पांडे को जनपद प्रतापगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक पद से हटाकर अब अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। पीपीएस डॉ कृष्ण गोपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद कौशांबी से हटाकर अब पुलिस उपाधीक्षक जनपद अलीगढ़ नियुक्त किए गए हैं।

 

जनपद चित्रकूट में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर काम कर रहे पीपीएस सुबोध गौतम को अब प्रतापगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा के सहायक सेनानायक गोपाल सिंह को अब पुलिस उपाधीक्षक व सुरक्षा अधिकारी नागरिक उड्डयन निदेशालय लखनऊ भेजा गया है। पीपीएस अफसर अमरनाथ यादव को विशेष जांच मुख्यालय लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक पद से हटाकर कानपुर शहर में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

Tags:    

Similar News