गुडवर्क - ढ़ाई साल के गुम बच्चे को पुलिस ने 2 घंटे में ढूंढ निकाला

ढाई साल के गुम हुए बच्चे को सहारनपुर जनपद के नकुड थाना पुलिस ने एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में 2 घंटे में तलाश कर लिया

Update: 2022-04-15 09:06 GMT

सहारनपुर। थाना नकुड पुलिस द्वारा गुम हुए ढाई वर्षीय बच्चे को मात्र 02 घण्टे में ढूंढ कर  उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया है।

गौरतलब  है कि दिनांक 15-04-2022 को जनपद सहारनपुर के थाना नकुड पर सलाम पुत्र इकराम निवासी कस्बा व थाना नकुड जनपद सहानरपुर ने आकर सूचना दी कि उसका ढाई वर्षीय भतीजा साद पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला मुंशीपुरा कस्बा व थाना नकुड जनपद सहानरपुर जो अपना नाम भी नहीं बता सकता है। आज सुबह 8:00 बजे से गुम हो गया है, काफी तलाश किया लेकिन कहीं नहीं मिला है।

इस सूचना पर नरेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तुरन्त थाने के एसएसआई राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में दरोगा संजय शर्मा व महिला आरक्षी अल्पना के साथ गुमशुदा साद को ढूंढने हेतु थाना नकुड क्षेत्र में रवाना किया। गुमशुदा साद को थाना नकुड पुलिस द्वारा कस्बा नकुड, तहसील चौक, जनक बाजार, बस अडडा नकुड आदि जगहो पर तलाश किया गया तो काफी मशक्कत के बाद गुम हुए ढाई वर्षीय बच्चे साद को ब्लॉक परिसर नकुड से करीब 10.00 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया तथा उसके परिजनो को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा साद को पाकर परिजनो द्वारा थाना नकुड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद किया। गुमशुदा बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम एसएसआई राजेन्द्र वशिष्ठ, सब इंस्पेक्टर संजय शर्मा एंव महिला आरक्षी अल्पना थाना नकुड, सहारनपुर शामिल रहे।

Tags:    

Similar News