हत्यारोपी को अरेस्ट करने के लिये घेरा एसपी दफ्तर

एक मार्किट में कुछ युवकों द्वारा रचित नामक युवक पर गोली बरसाकर हत्या कर दी गयी थी।

Update: 2021-02-06 13:57 GMT

बिजनौर। जनपद के हल्दौर थाना क्षेत्र की एक मार्किट में कुछ युवकों द्वारा रचित नामक युवक पर गोली बरसाकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर 4 आरोपियों को वहां से दबोच लिया था, लेकिन वहां से मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी भागने में कामयाब रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये शनिवार को परिजनों ने एसपी ऑफिस पर धरना प्रदर्शन कर एसपी दफ्तर का घेराव किया। एसपी ने वहां धरना पर बैठे लोगों को तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के हल्दौर थाना क्षेत्र के झालू के बाजार में विगत दिवस दिन दहाड़े एक रचित नाम के युवक की बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने वहां पहुंचकर मौके से रचित के चारों हत्यारोपियों को दबोच लिया था। लेकिन पुलिस के सामने ही इनका एक साथी वहां से भागने में कामयाब रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

शनिवार को मृतक रचित के परिजनों ने पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक ऑफिस का घेराव किया। भाजपा नेता ने एसपी से हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने की मांग की है। वहीं पुलिस अधीक्षक डाॅ धर्मवीर सिंह ने इस मामले की 24 घंटे में जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह का कहना है कि तमाम हत्यारोपियों के खिलाफ रासुका और एनएसए के तहत कार्यवाही की जायेगी। झालू की मार्किट को खुलवा दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। फरार हत्यारोपी की तलाश के लिये पुलिस टीम को लगाया गया है। आरोपी आसिफ को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उसको जेल भेजा जायेगा। पुलिस के अनुसार मृतक रचित की क्राइम हिस्ट्री थी। मृतक रचित के विरूद्ध हल्दौर और बिजनौर थानों में चार संगीन मुकदमे दर्ज हैं।



Tags:    

Similar News