गैंगेस्टर की 50 लाख की सम्पत्ति कुर्क
पुलिस प्रशसन ने टड़ियावाॅ इलाके के एक गैंगेस्टर अपराधी की लगभग 50 लाख रूपये कीमत की सम्पत्ति कुर्क/जब्तीकरण की कार्रवाई की;

हरदोई। उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस प्रशसन ने टड़ियावाॅ इलाके के एक गैंगेस्टर अपराधी की लगभग 50 लाख रूपये कीमत की सम्पत्ति कुर्क/जब्तीकरण की कार्रवाई की।


पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हरदोई पुलिस ने गैंग बनाकर अपराध करने वाले अपराधी मुकेश अवस्थी निवासी सण्डीला द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी करीब 50 लाख रुपये की चल/अचल सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क/जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी।
उन्होंने बताया कि इस अपराधी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
वार्ता