गैंगेस्टर अपराधी की करीब सवा करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

गैंगेस्टर एक्ट के तहत एक गिरोह सरगना की एक करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक की चल एवं अचल सम्पत्ति आज कुर्क कर ली।;

Update: 2021-02-18 13:15 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने गोमतीनगर क्षेत्र में गैंगेस्टर एक्ट के तहत एक गिरोह सरगना की एक करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक की चल एवं अचल सम्पत्ति आज कुर्क कर ली।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाराबंकी कोतवाली इलाके में कमरियाबाग सत्यप्रेमी नगर निवासी गिरोह सरगना अमित श्रीवास्तव द्वारा आपराधिक क्रियाकलापों से अर्जित की गई एक करोड़ 24 लाख 83 हजार से अधिक कीमत की चल व अचल सम्पत्ति को आज गोमीनगर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस अपराधी के खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News