पेपर लीक मामले में इक्कीस आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार 21 के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है

Update: 2022-09-04 06:25 GMT

देहरादून।  उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक मामले में अभी तक गिरफ्तार 33 आरोपियों में से 21 के विरुद्ध शनिवार देर रात गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अब इनकी चल एवं अचल सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही दो फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस मुख्यालय के अपर जन सम्पर्क अधिकारी प्रमोद लटवाल ने यूनीवार्ता को बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति और माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा एसटीएफ को नकल माफियों पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी, उस पर कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया गया था। इन निर्देशों के क्रम में एसटीएफ की रिपोर्ट पर आज थाना रायपुर पर 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

श्लटवाल ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से अभियुक्तों की अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शीघ्र शुरू हो पाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने इस पेपर लीक मामले के फरार सरगना और उसके साथी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों के नाम सैय्यद सादिक मूसा, निवासी जनपद अंबेडकरनगर (उत्तर प्रदेश) और योगेश्वर राव निवासी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) हैं।

वार्ता


Tags:    

Similar News