हाईवे पर वाहनों का डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच अरेस्ट
डीजल चोरी में प्रयुक्त उपकरण और घटनाओं में प्रयुक्त कैंटर तथा अवैध असलहा बरामद किया गया है।
हापुड़। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत धौलाना पुलिस ने हाईवे किनारे स्थित होटल एवं ढाबों के आसपास खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ डीजल, डीजल चोरी में प्रयुक्त उपकरण और घटनाओं में प्रयुक्त कैंटर तथा अवैध असलहा बरामद किया गया है।
जनपद की थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान महालक्ष्मी प्रॉपर्टीज के पास एक वाहन को जांच पड़ताल के लिए रोका। जिसमें सवार अनवार पुत्र नजर मोहम्मद निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना, इरशाद पुत्र छिददा ग्राम देहरा थाना धौलाना, गुलशन व पुत्र बुंदु निवासी मोहल्ला कमाल बानी ग्राम सोलाना थाना परतापुर, जीतेंद्र पुत्र हेम सिंह निवासी ग्राम ककराना थाना धौलाना तथा गौरव पुत्र एवं सिंह निवासी ग्राम ककराना थाना धौलाना से पूछताछ की।
पांचों आरोपी जब पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का ठीक-ठाक जवाब नहीं दे सके तो उन्हें थाने लाया गया। जहां की गई पूछताछ में पता चला कि पांचों बदमाश हाईवे पर स्थित ढाबे एवं होटलों पर खड़े रहने वाले वाहनों से डीजल चोरी करने का काम करते हैं। आरोपी गाड़ियों से तेल चोरी करके प्लास्टिक के खाली ड्रम में निकाल लेते हैं। बाद में चोरी किए हुए डीजल को कम दामों पर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं।
आरोपियों के कब्जे से वाहनों से चोरी किए किया गया 400 लीटर डीजल, डीजल चोरी करने के काम आने वाले उपकरण, चोरी की वारदातों में इस्तेमाल किया गया लेलैंड कैंटर, 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए हैं।
गिरोह का पर्दाफाश करने वाले पुलिस दल में उप निरीक्षक बालेंद्र सिंह, उप निरीक्षक दिलशाद, हेड कांस्टेबल असलम खान, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल उत्तम कुमार, कांस्टेबल गौरव कुमार और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे हैं।