छापे में घर में चलता मिला जुआघर- लाखों की नकदी के साथ 8 जुआरी अरेस्ट

जिनके कब्जे से लाखों रुपए की नगदी के अलावा आधा दर्जन मोबाइल फोन एवं एक गाड़ी बरामद की गई है।

Update: 2024-01-27 09:57 GMT

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खतौली पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में घर में चलते मिले जुआ घर के भीतर किस्मत आजमा रहे आठ लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लाखों रुपए की नगदी के अलावा आधा दर्जन मोबाइल फोन एवं एक गाड़ी बरामद की गई है।

शनिवार को खतौली पुलिस द्वारा किए गए गुड वर्क की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार खतौली डाक्टर रवि शंकर ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खतौली कोतवाली पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली की अगवाई में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने अपनी टीम में शामिल उप निरीक्षक कौशल गुप्ता, उप निरीक्षक दूजेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल मनवीर सिंह एवं कांस्टेबल गौरव कुमार के साथ राजू उर्फ सोनी पुत्र मूलचंद के मोहल्ला गीता पुरी आवास पर छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां चल रहे जुआ घर का खुलासा किया है।


उन्होंने बताया है कि इस छापामार कार्यवाही में पुलिस ने मौके से राजू उर्फ सोनी पुत्र मूलचंद निवासी गीता पुरी थाना खतौली को एक मस्कन के साथ गिरफ्तार करते हुए मौके से विकास गोयल पुत्र विक्रम सेन निवासी मोहल्ला जमुना विहार थाना खतौली, अर्जुन पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती के पास ज्वालापुर हरिद्वार, अशोक पुत्र जमुना प्रसाद निवासी राजघाट होली मोहल्ला कनखल हरिद्वार, मोहित त्यागी पुत्र प्रदीप त्यागी हरी नगर वेस्ट मोती नगर दिल्ली, कादिर पुत्र रफीक निवासी जहांगीराबाद कस्बा बुलंदशहर, दानिश पुत्र चंद निवासी शहजादा बाग इंद्रलोक दिल्ली तथा शमशाद पुत्र बफई अहमद निवासी शहजादा बाग इंदरलोक दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 136500 के अलावा 6 मोबाइल फोन एवं एक गाड़ी बरामद की गई है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जुआरियों में शामिल राजू उर्फ सोनी व विकास गोयल ने बताया है कि विकास गोयल बाहर से लोगों को जुआ खेलने के लिए खतौली बुलाता है और राजू उर्फ सोनी बाहर से आए लोगों के साथ जुआ खेलता हैं। इस दौरान राजू उर्फ सोनी व विकास चालबाजी करके लोगों के रुपए जीत लेते हैं और जीते हुए रूपयों में से राजू उर्फ सोनी का हिस्सा 70% होता है जबकि विकास गोयल के हिस्से में 30 फीसदी नकदी आती है। 

रिपोर्ट- बिलाल अख्तर 

Tags:    

Similar News