गेल का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर 50 लाख की घूस लेते गिरफ्तार
गेल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर KB सिंह को एक प्राइवेट कंपनी को गैस प्रोजेक्ट देने की एवज में 50 लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा
नोएडा। सीबीआई की टीम ने प्राइवेट कंपनी को गैस प्रोजेक्ट देने की एवज में 50 लख रुपए की घूस ले रहे गेल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान घूस देने वाले के अलावा कई अन्य की भी गिरफ्तारी की गई है।
मंगलवार को भ्रष्टाचार के मामले पर बड़ा प्रहार करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई की टीम ने राजधानी दिल्ली में छापामार कार्यवाही करते हुए गेल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने गेल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह को एक प्राइवेट कंपनी को गैस प्रोजेक्ट देने की एवज में 50 लाख रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा है। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के अलावा वडोदरा की एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के निदेशक सुरेंद्र कुमार तथा घूस देने वाले को भी सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए गेल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह के ऊपर आरोप लगा है कि वह 50 लाख रुपए की घूस लेकर एक प्राइवेट कंपनी को गैस प्रोजेक्ट दे रहे थे। इससे पहले सोमवार की देर रात सीबीआई द्वारा नोएडा के सेक्टर- 72 स्थित केबी सिंह के घर पर भी छापा मारा गया था। सीबीआई गेल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तथा बैंक अकाउंट को अपने कब्जे में लेकर उन्हें खंगाल रही है।