भगौड़े अमृतपाल के भारत नेपाल बॉर्डर पर लगे पोस्टर- वाहनों की ली जा...

हाई अलर्ट जारी करते हुए कड़ी नाकेबंदी कर आते जाते वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।

Update: 2023-03-24 10:17 GMT

महाराजगंज। जनपद के रास्ते नेपाल भागने की आशंका के चलते पुलिस और प्रशासन द्वारा भारत नेपाल बॉर्डर पर पंजाब के भगौड़े आतंकी अमृतपाल की तलाश में पोस्टर लगाए गए हैं। हाई अलर्ट जारी करते हुए कड़ी नाकेबंदी कर आते जाते वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।

शुक्रवार को पंजाब के भगौड़े आतंकी अमृतपाल के भारत नेपाल बॉर्डर पर जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए है। महाराजगंज के रास्ते नेपाल भागने की आशंका के चलते अमृतपाल की तलाश में बॉर्डर पर चेकिंग अभियान में और कठोरता ला दी गई है।

हाई अलर्ट जारी करते हुए सोनौली बॉर्डर पर अमृतपाल के पोस्टर चस्पा करने के अलावा सशस्त्र सीमा बल ने अपनी चौकसी को बढ़ा दिया है। भारत से नेपाल आने जाने वाले वाहनों एवं लोगों की अब सघनता के सात तलाशी ली जा रही है।

बताया जा रहा है कि भगौड़ा अमृतपाल 19 मार्च को रात के अंधेरे में शाहाबाद पहुंचा था और वहां से अपने सहयोगी पपलप्रीत के साथ दुम दबाकर फरार हो गया। अमृतपाल जिस समय से पंजाब से फरार हुआ है, उसने ना केवल अपना हुलिया बदल लिया है बल्कि वाहन भी लगातार बदलता हुआ भाग रहा है।

Tags:    

Similar News