FD के 4 लाख हड़पे- 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एफडी कराने के नाम पर चार लाख की ठगी करने का एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है।

Update: 2021-05-22 15:18 GMT

जींद । हरियाणा में यहां कस्बे के वार्ड छह के राहुल सिंगला ने डाकखाने में एफडी कराने के नाम पर चार लाख की ठगी करने का एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त डाकखाना एजेंट श्यामलाल गोयल के रूप में की गई है। राहुल का आरोप है कि उसने श्यामलाल को एक मई 2020 को चार लाख रुपये एफडी कराने के लिए दिए थे। आरोपी ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है और डाकखाने में सभी कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। इसलिए एक माह के बाद उसकी एफडी करा देगा।

आरोपी ने चार लाख रुपये लिये जाने को लेकर एक पर्ची लिखकर दी और कहा कि वह जल्द ही एफडी की रसीद भी दे देगा। छह माह बाद भी आरोपी ने एफडी नहीं कराई तो उसने रुपये वापिस मांगे लेकिन उसने आनाकानी की। गत एक फरवरी को वह आरोपी की दुकान पर गया और रुपये वापिस मांगे तो श्यामलाल उसके बेटे दीपक और धर्मबीर ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की। पुलिस ने इस मामले में श्यामलाल, दीपक और धर्मबीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News