चोर गिरोह की तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह की तीन महिलाओं समेत चार सदस्यों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।;
रायबरेली। उत्तर प्रदेश की रायबरेली शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह की तीन महिलाओं समेत चार सदस्यों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने कार सवार चोर गिरोह की तीन महिलाओं समेत चार लोगों को कैपरगंज इलाके से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी के जेवरात, मोबाइल फोन, आदि बरामद किये। गिरफ्तार महिलाओं में फूल कुमारी, सारंगा और पुरूष जय हिंद साहनी गोरखपुर के रहने वाले है जबकि शीला नामक महिला देवरिया की रहने वाली है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ पर बताया कि वह लोग अपनी कार पर सवार होकर से चोरी के स्थान को तलाशते है और सही जगह का चुनाव कर मौका पाते ही घर का ताला काट चोरी करते है। उनके गिरोह की महिलाएं भी ऑटो और ई-रिक्शा में बगल में बैठी महिला सवारी की चेन और ईयर रिंग व आभूषण काट लेती है। पकड़े गये गिरोह के सदस्या ने यह भी बताया कि आज भी वे एक दुकान में चोरी करने की योजना बना रहे थे और चोरी करने के पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।